एक लड़की ने अपनी दादी से पूछा, “आख़िर ऐसा क्यों होता है कि लोग अक्सर जिस से प्यार करते हैं उस से शादी नही कर पाते हैं?” दादी अपनी पोती की दिल की बात समझ गयी।

वो जानती थी कि उसकी पोती लोगों के बारे में नही बल्कि अपने बारे में पूछ रही है। वो समझ गयी थी कि वो अब बड़ी ही गयी है और वो बिल्कुल उपयुक्त समय था कि उसे ये समझाया जाए कि कैसे जीवन साथी को चुना जाता है।

दादी उसे समझाने के लिए एक खेत मे ले गयी और खेत मे खड़ी मक्की की तरफ इशारा करते हुए कहा, “जाओ और इस खेत से अपने लिए सबसे बड़ी मक्की चुन कर लाओ”। मगर शर्त ये है कि एक मक्की के पास से गुजरने के बाद तुम दोबारा वापिस उसी मक्की के पास वापिस नही आ सकती हो”।

लड़की खेत में गयी और उसने एक बहुत बड़ी मक्की को चुन भी लिय। मगर फिर उसे ध्यान आया कि अगर वो थोड़ा और तलाश करे तो उसे इस से भी बड़ी मक्की मिल सकती है। इसी तरह उसे उस से भी बड़ी मक्की मिल गयी। फिर वो और ज्यादा खुश थी। उसने सोचा कि अभी वह खेत को आधा भी तलाश नही कर पाई है और हो सकता है अगर पूरा खेत को ध्यान से ढूंढे तो सबसे बड़ी मक्की को तलाश सकती है।

यह सोचकर वह आगे चल पड़ी। मगर जल्दी ही उसे महसूस हुआ कि खेत के आगे की हिस्से में अब उतनी बड़ी मक्की नही दिख रही थी जितनी कि वो पहले देख चुकी थी और बड़ी मक्की की तलाश में वह खेत के अंतिम सिरे तक पहुच गयी और उसने पाया कि सबसे अच्छी मक्की को वह पीछे ही छोड़ आई है।

अन्ततः हताश होकर खाली हाथ ही दादी के पास पहुच गयी और सारी कहानी बयां कर दी। लड़की ने बताया कि किस तरह वह सबसे बड़ी मक्की को चुनने से चूक गयी।

दादी ने समझाया कि लोग अक्सर अपनी जिंदगी में प्यार करते समय यही गलती करते है।

लोग अक्सर “ज्यादा बेहतर” की तलाश में “सबसे बेहतर” को ही पीछे छोड़ जाते हैं और फिर हालात ऐसे हो जाते हैं कि मुड़कर वो पीछे भी नहीं जा पाते है।

पोती ने दादी से पूछा, “तो क्या इसका मतलब ये है कि प्यार नही करना चाहिए?” दादी ने मुस्कुराते हुए कहा, “अब तुम्हारे दूसरे प्रश्न के उत्तर की बारी है”।

दादी ने सूरजमुखी के खेत की तरफ इशारा करते हुए कहा, “बेटी जाओ और अब इस खेत से अपनी पसंद का सबसे बडा फूल तोड़ कर लाओ”। मगर इस बार भी वही शर्त लागू है जो मक्की चुनते समय थी।
लड़की खेत मे गयी और कुछ देर तलाशने के बाद उसे एक सामान्य से थोड़ा बड़ा फूल दिख गया।

लड़की ने तुरंत उस फूल को तोड़ लिया। अब वो जानती थी कि वो और बड़े की तलाश में इससे भी हाथ धो सकती है। फूल लेकर वह वापिस दादी के पास आ गयी। उसने बताया कि कैसे उसने अपना चुनाव किया।

दादी ने समझाया कि इस बार तुम खाली हाथ इसलिए नहीं आयी क्योंकि तुम ने जिस का चुनाव किया उस पर यह भरोसा (faith) किया कि यही सबसे अच्छा और बड़ा फूल है। और फिर खुशी से इसे तोड़ा और फिर साथ ले आयी। इसी तरह शादी के लिए जीवनसाथी का भी चुनाव किया जाता है।

यह सुनकर लड़की और भी ज्यादा अजमंजस में पड़ गयी। दादी ने उसके चेहरे के भाव देखकर पूछा, “अब क्या हुआ?” लड़की बोली, “दादी मुझे ये समझ नही आया कि उससे शादी करनी चाहिए जिस से प्यार करते है या फिर उस से प्यार करना चाहिए जिस से शादी करते है?”

दादी ने प्यार से समझाते हुए कहा, “ये सब तुम्हारे विश्वास (faith) पर निर्भर है”। जो भी करो पूरे दिल से विश्वास के साथ करो।

इसे भी पढ़ें👇

जिससे मोहबत हो जाये, विश्वास करो कि वो ही आपके लिए सबसे अच्छा है और उसी से शादी भी कर लो। या फिर जिस से शादी हो जाये उसी से इस विश्वास के साथ भरपूर प्यार करो कि वही आपके लिए सबसे अच्छा है।

दोस्तों,

बहुत से लोग जीवन साथी के चुनाव में यही गलती कर बैठते हैं और फिर उम्र भर पछतावा करते रहते हैं। बेहतर है कि ऐसे नाजुक समय में दिमाग को अपने ऊपर हावी न होने दें। दिल की बात मानें। जब भी आपके दिल को कोई अच्छा लगता है तो अपने दिल पर पूरा भरोसा करें। ये कभी भी आपको गलत रास्ते पर नहीं ले जा सकता है।

दिमाग को interfere न करने दें। दिमाग को comparisons में जानें से रोकें। दिमाग ही है जो आपको सही-गलत, कम-ज्यादा, बेहतर-ज्यादा बेहतर जैसी स्थितियों में ले जाता है। और फिर अंत मे किनारा कर आपके दिल को पछताने के लिए छोड़ देता है।

जीवन साथी चुनना दिल का काम है इसे दिल को ही करने दें। और एक बार चुन लेने के बाद पूरी शिद्दत से विश्वास करें।

***********

अगर ये कहानी आपको पसंद आई हो तो कृपया लाइक, कमेंट और शेयर करें।

हमारे फेसबुक पेज को subscribe करें:
www.Facebook.com/justhappyminds


Manoj Sharma

Writer, Trainer and Motivator

7 Comments

Krishna daksh · November 6, 2017 at 3:46 pm

I like this story
I am impressed

Anonymous · October 18, 2017 at 7:18 pm

Awesome ji

panka kumar · October 16, 2017 at 12:24 pm

Very nice

Anil Mittal · October 14, 2017 at 7:50 pm

Nice

kiran · October 14, 2017 at 7:34 pm

Very very nice

Kamya · October 14, 2017 at 6:43 pm

Ultimate 👌

Leave a Reply

Your email address will not be published.

%d bloggers like this: