Dear Friends,

मैं उम्मीद करता हूँ कि आप सब लोग बहुत खुश और स्वस्थ हैं।

आप के साथ आज मैं मेरे favourite हीरो Sylvester Stallone की संघर्ष और कामयाबी की कहानी share करना चाहता हूँ। मुझे उम्मीद है कि शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिस ने ये नाम न सुना हो। इस अभिनेता की कहानी पुरे विश्व के लोगों के लिए एक प्रेरणा का स्त्रोत है।

Sylvester Stallone, Hollywood के सबसे कामयाब,famous और बड़े नामों में से एक है। ये कहानी Hollywood की सबसे sad कहानियों में से भी एक हैं।

Sylvester का जन्म ही बुरी घटना से शुरू हुआ। उसके पैदा होते समय डॉक्टर के द्वारा use किये जाने वाले एक instrument की वजह से एक नस कट गयी थी जिस के वजह से उन्हे चेहरे का paralysis हो गया। इस का प्रभाव आज भी Sylvester के जीभ, chin और होंठों और चेहरे पे देखा जा सकता है। इसी कारण Sylvester का चेहरा अभी भी सिकुड़ा हुआ है आवाज भी सपष्ट नही है।

अपनी जिन्दगी के carrier के शुरूआती दिनों में Sylvester का जीवन बहुत कठिनाइयों और मुश्किल से भरा था। Stallone ने बचपन सिर्फ अपनी माँ के साथ गुजरा जो की एक divorcee थी। स्कुल में कुछ अच्छा न कर पाने के कारण उसकी माँ ने 16 साल उम्र में ही काम पर लगा दिया था। मगर Stallone ने graduation तक पढाई बाद में काम के साथ साथ पूरी की।

IFWT_Homeless151

आपको ये जान कर हैरानी होगी कि Stallone को जिन्दगी का पहला role एक softcore porn (The Party at kitty and studs) फिल्म में मिला था। इस फिल्म के लिए 200 डालर मिले। मगर ये role Stallone को इसलिए करना पड़ा थे कि Stallone को उसके घर से निकाल दिया गया था और कई सप्ताह सड़क पर सोना पड़ा था। इसी तरह उसे फिर से जिन्दगी को चलाए रखने के लिए ऐसी ही एक film score के लिए भी काम करना पड़ा वो भी एक adult movie थी.

एक मोड़ ऐसा भी आया कि Stallone ने अपनी wife के गहने तक चुरा लिए थे। यही वो दौर था जब Stallone को उसकी wife ने भी छोड़ दिया था। Stallone एक बार फिर सड़क पर आ गया। उन के पास सिर्फ एक Butkus नाम का कुत्ता रह गया था जिस से वो बहुत प्यार करते थे। Stallone सड़कों पर जब अपनी जिन्दगी गुजार रहे थे तब सभी दोस्तों तक ने किनारा कर लिया मगर यही कुत्ता उनका सबसे अच्छा साथी बना रहा जो कभी भी उन्हें छोड़ नही गया।

rocky dog quote

जिन्दगी की एक सबसे बुरी शाम, जब Stallone के पास अपने उस प्यारे कुत्ते को खाना खिलाने तक के पैसे नही बचे तो एक महखाने के सामने खड़े होकर किसी अनजान व्यक्ति को मात्र 25 डॉलर में कुत्ता बेचना पढ गया। बेचने के बाद Stallone बहुत देर तक रोते रहे। ये उनके जीवन का सबसे बुरा दिन था।

ज्यादातर लोग इस हालात में suicide तक कर जाते हैं मगर Stallone ने ऐसा नही किया। उस रात के ठीक दो सप्ताह बाद किसी जगह पर बैठकर उन्होंने great boxer मोहम्मद अली और चक वेप्नर की लाइव fight देखि। इसी fight को देख कर उन्हें famous फिल्म “ROCKY” की script लिखने की inspiration मिली और पूरी रात बैठकर अगले 20 घंटे बिना रुके पूरी script लिख डाली।

इसे भी पढें: फर्श से अर्श तक

Stallone का बस एक ही सपना बन गया। वो खुद की लिखी इस movie में खुद हीरो का role करना चाहते थे। मगर कोई भी फिल्म स्टूडियो किसी अजीब से दिखने वाले चेहरे वाले व्यक्ति को हीरो का role नही देना चाहता था। यहाँ तक कि उनकी जीवन के उस सबसे बुरे दौर में उस script को खरीदने लिए उन्हें किसी फिल्म studio ने 1,25,000 डॉलर का ऑफर भी दिया. मगर पैसे की अत्यंत आवश्यकता होने के बावजूद Stallone ने script नही बेचीं।
कुछ और सप्ताह बीत जाने के बाद उसी studio ने उन्हें 2,50,000 डॉलर का ऑफर दिया मगर Stallone ने वो भी ठुकरा दिया. सब studio वो script तो लेना चाहते थे पर Stallone को नही लेना चाहते थे।

दोस्तों जरा सोचिये अगर ये हालात आप के साथ होते तो आप क्या करते? शायद आप ये ऑफर accept कर लेते. मगर Stallone ने जो किया वो तो कोई बेवकूफ भी न करता। आखिरकार मात्र 35,000 डॉलर में studio script खरीदने के साथ साथ Stallone को role देने को तयार हो गया। बस मात्र 35,000 डालर में।

ये 35,000 डालर मिल जाने के बाद Stallone ने सबसे पहले जो किया वो भी आप उम्मीद नही कर सकते।Stallone अपने कुत्ते से बहुत प्यार करते थे इसलिए उसे वापिस पाने के लिए अगले तीन दिन लगातार वो उस महखाने के बहार खड़े रहे जहाँ उन्होंने किसी अजनबी कुत्ता बेच दिया था। तीसरे दिन अंत होने से पहले वो आदमी कुत्ते के साथ वह आया। Stallone ने उस आदमी को कहा कि वो अपना कुत्ता वापिस खरीदने आया है इसलिए अपने 25 डालर लेकर कुत्ता दे दे। लेकिन अजनबी ने मना कर दिया। Stallone ने 100 का offer दिया मगर अजनबी नहीं माना। अंत में Stallone को अपना 25 डालर में बेचा कुत्ता वापिस पाने के लिए 15,000 डालर चुकाने पड़े। यानि कमाए हुए पैसो का लगभग 44% हिस्सा।

rocky

इसी बीच movie “ROCKY” बन कर तैयार हुई। और इतिहास आप सब जानते हैं. उसी साल “ROCKY” फिल्म को oscar awards में Best picture, best directing जैसे awards मिले. Stallone को best एक्टर के लिए nominate किया गया। बाद में American National Film Registry में सबसे महान फिल्म के तौर पर शामिल किया गया।

जिन्दगी की हलचल में बुरी तरह से टूटने और बिखर जाने से ज्यादा बुरा और क्या हो सकता है? क्या आप ने कभी कोई सपना देखा है? एक बहुत सुन्दर सपना? और वो भी तब जब आप के हालात इतने बुरे हों कि आप इस सपने की लिए कुछ भी न कर पा रहें हों? इतने मजबूर कि सपना एक पहाड़ जैसा प्रतीत हो और ताकत तिनके को हिलाने की भी नहीं? और तो और मौके आप के हाथ से निकल रहें हैं just because you are nobody. क्यूंकि आप के पास पर्याप्त पैसा नही तो लोग आप से मिलना तक नही चाहते अपनाना तो दूर की बात।
ऐसे वक़्त में जिन्दगी आप को मुश्किल नही बहुत मुश्किल नजर आएगी। लोग आपकी उमीदों को मसल कर देंगे और आपकी कमजोरी का फायदा उठाएंगे। आप कोशिश करेंगे, और कोशिश करेंगे, मगर कुछ होता नजर नही आएगा।

और फिर हो सकता है कि हालत इतनी बिगड़ जाये कि बात अब किसी तरह survive करने पर आ जाये। और फिर कुछ पैसों के लिए आपको वो काम भी करने पड़े जो आपको करना बिलकुल भी पसंद न हो। यहाँ तक कि नौबत भूखा ही गली के किसी कोने में सोने की आ जाये।

कुछ भी हो जाये मगर अपने इस सपने के मत टूटने देना। हालात आप के कितने की विपरीत क्यूँ न हो, लोग आप को कितना ही दबाने की कोशिश क्यूँ न करें, चाहे कितनी ही ये दुनिया आप पे हंसें और मजाक उडाये। बस कुछ भी हो अपने इस सपने को जिन्दा रखें। क्यूंकि आप के सिवा दुनिया में दूसरा और कोई भी ये नही जानता कि आप क्या कर सकते हैं, आप के हिम्मत की हद सिर्फ आप जानते हैं। चाहे फिर कुछ भी हो जाये। चाहे तो आप को अपने कपड़े तक बेच कर जिन्दा रहना पड़े। मगर जिन्दा रहें और सपने को भी जिन्दा रखें, क्यूंकि अभी कहानी का अंत नही है। जब तक आप के सपने जिन्दा है और आप जिन्दा हैं तब तक आप की कहानी चल रही है।
Youtube link to story: https://youtu.be/XYgO4KNLcnQ

अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो like, share और comment जरूर करें।

आपका दोस्त

मनोज शर्मा

———-++++++++————-

*All image sources: Internet

–++–++–++–++–++–++–++

Facebook Page: www.facebook.com/justhappyminds

English Blog: www.justhappyminds.wordpress.com


Manoj Sharma

Writer, Trainer and Motivator

1 Comment

nisha · August 22, 2017 at 7:44 am

Super

Leave a Reply

Your email address will not be published.

%d bloggers like this: